रामनगर-सड़क हादसे में हुई काशीपुर के बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- शनिवार की प्रातः काशीपुर मार्ग नेशनल हाइवे 309 पर पीरुमदारा के समीप एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- सीएम धामी का औचक निरीक्षण: थानेदार अनुपस्थित मिलने पर तत्काल लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन की टक्कर मारकर भाग गया, वहीं घायल की मौत हो गई।

मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम खड़कपुर देवीपुरा काशीपुर निवासी शेखर उम्र 22 वर्ष बाइक से रामनगर की ओर आ रहा था इसी बीच पीरुमदारा के समीप अज्ञात वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक पर टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊंः ऑल्टो कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, मचा हड़कंप

जिसमें बाइक चालक शेखर की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि मामले में शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT