ट्वेंटी-20 “कॉर्बेट कप”-करन क्लब रामनगर और पुलिस इलैवन ने जीता मैच

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-एम.पी.इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में आज सुदीप मासीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 “कॉर्बेट कप” आज पहला मैच बजरंगी क्लब रामनगर व करन क्लब रामनगर के मध्य खेला गया।

इस मैच को करन क्लब रामनगर ने जीता इससे पूर्व इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवीन करगेती जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा नेता द्वारा किया गया पहले बल्लेबाजी करते हुए करन रामनगर टीम ने निर्धारित20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन का स्कोर बनाया टीम के लिए मो.हाशिम ने नाबाद 47 व रोहित फुलारा ने 46 रनों का योगदान दिया।

बजरंगी क्लब रामनगर की ओर से विक्रम बिष्ट 3 व मनोज मनराल ने 2 विकेट प्राप्त किये, 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 152 रन ही बना पाई जिसमें कुशाग्र पाण्डेय ने 46 व करन रावत ने 44 रनों का योगदान दिया, करन रामनगर टीम के लिए लक्ष्य ने 4 विकेट व आर्यन मलिक ने 2 विकेट प्राप्त किये, इस मैच को करन रामनगर टीम ने 28 रनों से जीता, लक्ष्य इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

नवीन जोशी व अमित अग्रवाल इस मैच के अंपायर रहे । दूसरा मैच पुलिस इलैवन रामनगर व ओमकार क्लब रामनगर के मध्य खेला गया इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि हाजी शकील अंसारी (प्रधान प्रतिनिधि )द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस टीम ने 8 विकेट पर 162 रन बनाए जिसमें नवीन पाण्डे ने शानदार 72 व गिरीश कांडपाल ने 36 रनों का योगदान दिया, ओमकार रामनगर टीम की ओर से रवि चौहान व मयंक रत्नाकर ने 2-2 विकेट प्राप्त किये, 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमकार क्लब रामनगर की टीम मात्र 78 रनों पर सिमट गई जिसमें गणेश ने सर्वाधिक 23 रन बनाए, पुलिस टीम की ओर से भरत रावत ने 4 विकेट प्राप्त किये , इस मैच को पुलिस टीम ने 84 रनों से जीता।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

भरत रावत इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे, नदीम अंसारी व शादाब उल हक अंपायर, अनस अकरम स्कोकर व मो.तौकीर ऑनलाइन स्कोकर रहे जबकि तहसीन रज़ा कमेंटेटर रहे।

इस दौरान भुवन शर्मा, नदीम अख्तर, इमरान सिद्दीकी, अरविंद चौधरी,करन बिष्ट, दीपक शर्मा, मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काराकोटि, मुजाहिद सिद्दीकी, बी .एस. बोरा ,जुनैद हसनी, साहिल अंसारी,एस. एस. आई.प्रेमकुमार विश्वकर्मा, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल ,शाहनवाज खान,गगन भंडारी, संजय कुमार, जगमोहन बिष्ट,अदनान रज़ा, मोहसिन खान, मो.मोबीन, अमित अग्रवाल, सुंदर बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT