ट्वेंटी-20 “कॉर्बेट कप”-करन मोटल रामनगर और आई.के.बरेली ने जीते मैच

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

एम.पी.इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में आज सुदीप मासीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 “कॉर्बेट कप”में आज पहला मैच डी. एन. एस. मुरादाबाद व करन मोटल रामनगर की टीमों के मध्य खेला गया, इस मैच को करन मोटल रामनगर ने जीता।

इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अतीक वारसी (सिटी नर्सिंग होम) द्वारा किया गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरादाबाद टीम मात्र 123 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें इमरान ने शानदार 50 व वासिक़ रज़ा ने 22 रनों का योगदान दिया।

रामनगर टीम के लिए मो०हाशिम ने 3 व आर्यन मलिक, तारिक ओर विनय ने 2-2विकेट प्राप्त किये,124 रनों के लक्ष्य को 20 वे ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया, रामनगर टीम की ओर से यजश शर्मा ने 53 व इकरार ने 25 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खेल प्रशिक्षकों के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी

मुरादाबाद टीम के लिए मो०रिहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट ओर हर्षित विश्नोई ने 2 विकेट प्राप्त किये, इस रोमांचकारी मैच को करन मोटल रामनगर ने 1 विकेट से जीता, मो०हाशिम इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरा मैच आई. एम.डी. हल्द्वानी व आई. के .बरेली के मध्य खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरेली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया, टीम के लिए सोनू अधिकारी ने 60 व कृष्णा यादव ने 23 रनों का योगदान दिया।

हल्द्वानी टीम के लिए अमन गुसाईं ने 3 व विजय नेगी, किशोर भंडारी ओर कप्तान ईशू ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आई . एम .डी. हल्द्वानी की टीम 127 रनों पर ऑल आउट हो गई,हल्द्वानी टीम के लिए अमन गुसाईं व आकाश डिसूजा ने 25-25 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिना बरसात के ठंडी का कहर, जताई जा रही ये आशंका

बरेली की टीम के लिए पुष्पेंद्र व हर्ष राणा ने 3-3 विकेट प्राप्त किये , आई . के . बरेली की टीम ने 36 रनों से इस मैच को जीता।

इससे पूर्व मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजन अग्रवाल (जयगणेश धर्मवीर सरन सर्राफा एवं डोसा फैक्ट्री , हनुमान धाम) द्वारा खिलाड़ियों से परिचय करके किया गया। पुष्पेंद्र इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।

नवीन चन्द्र जोशी, नदीम अंसारी व भुवन शर्मा, संजय कुमार अंपायर व अदनान रज़ा स्कोकर ओर मो० तौक़ीर ऑनलाइन स्कोकर रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका में तहसीन रज़ा , नमित अग्रवाल, अमन पाठक रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मंजिला आवासीय गौशाला में धधकी आग, 14 पशुओं की मौत

इस दौरान संरक्षकअरविंद चौधरी, आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काराकोटि, एस. एस. आई.प्रेमकुमार विश्वकर्मा, उपसचिव इमरान हुसैन,कोषाध्यक्ष शाह फ़ैसल ,एस. एस. आई. प्रेमकुमार विश्वकर्मा, डॉ डी. एस. गौरव, डॉ जफ़र सैफ़ी, नीतीश जोशी, रागिब खान, करन बिष्ट , देवेन्द्र रावत, नागेंद्र बिष्ट, सभासद भुवन चन्द्र शर्मा, राजा सलमानी, मुजाहिद सिद्दीकी, गुलाम सादिक, शाहनवाज खान,युनुस अंसारी,गगन भंडारी, संजय कुमार, जगमोहन बिष्ट,नदीम अख्तर, इमरान राइडर, मोहसिन खान, अमित अग्रवाल, सुंदर बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali