चन्द्रशेखर जोशी
एम.पी.इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में आज सुदीप मासीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 “कॉर्बेट कप”में आज पहला मैच अल्मोड़ा क्रिकेटर्स व नॉर्दर्न रेलवे मुरादाबाद के मध्य खेला गया इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश मेहरा ने किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्मोड़ा की टीम मात्र 87 रनों पर ऑल आउट हो गई, टीम के लिए विकास ने सर्वाधिक 27 कप्तान राजेन्द्र राणा ने 21 रनों का योगदान दिया, रेलवे मुरादाबाद टीम की ओर से मो०हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट व गोल्डी शर्मा ओर वासु ने 2-2 विकेट प्राप्त किये, 88 रनों के लक्ष्य को 1 विकेट पर आसानी से 11 वे ओवर में ही मुरादाबाद टीम ने प्राप्त कर लिया।
उत्सव ने नाबाद 47 व रितिक सरन ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया, इस मैच को नार्दर्न रेलवे मुरादाबाद ने 9 विकेट से जीता, मो० हुसैन इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच पुलिस इलैवन रामनगर व आर. एस. स्पोर्ट्स क्लब मुरादाबाद के मध्य खेला गया, इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मो०साकिर (कॉर्बेट क्वीन ए-3 होटल&रेस्टोरेंट) द्वारा खिलाड़ियों से परिचय करके किया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरादाबाद टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें मोहसिन ने 56 ,अभय अग्रवाल ने 35 रनों का योगदान दिया, पुलिस इलैवन रामनगर टीम की ओर से गिरीश कांडपाल व भरत रावत ने 2-2 विकेट प्राप्त किये, 224 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस टीम 184 रनों पर ऑल आउट हो गई।
पुलिस टीम के लिए अमित जोशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदों पर 9 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली एवं विजय रावत ने 34 ओर कप्तान अनीस अहमद ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया।
मुरादाबाद टीम के लिए कप्तान आर०पी०सिंह और तुषार ने 3-3 विकेट प्राप्त किये , इस मैच को मुरादाबाद की टीम ने 39 रनों से जीता,आर .पी.सिंह इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।नवीन चन्द्र जोशी, नदीम अंसारी व संजय कुमार अंपायर व अदनान रज़ा स्कोकर ओर मो० तौक़ीर ऑनलाइन स्कोकर रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका में तहसीन रज़ा , नमित अग्रवाल, अमन पाठक रहे।
इस दौरान संरक्षक अरविंद चौधरी,आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा,उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काराकोटि, एस. एस. आई.प्रेमकुमार विश्वकर्मा, उपसचिव इमरान हुसैन,कोषाध्यक्ष शाह फ़ैसल ,एस. एस. आई. प्रेमकुमार विश्वकर्मा, डॉ डी. एस. गौरव, नीतीश जोशी, रागिब खान, करन बिष्ट , देवेन्द्र रावत, नागेंद्र बिष्ट,रिहान खान, तेजेश्वर घुघतयाल, सभासद भुवन चन्द्र शर्मा, राजा सलमानी, मुजाहिद सिद्दीकी, गुलाम सादिक, शाहनवाज खान,युनुस अंसारी,गगन भंडारी, संजय कुमार, जगमोहन बिष्ट,नदीम अख्तर, इमरान राइडर, मोहसिन खान, अमित अग्रवाल, सुंदर बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।