चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर:-एम.पी.इण्टर कॉलेज के खेल मैदान आज सुदीप मासीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 ” कॉर्बेट कप ” मे पुलिस इलैवन रामनगर व विवेकानंद हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसे पुलिस इलैवन रामनगर ने जीता।
इससे पूर्व इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि नॉर्दर्न प्लाईवुड इंडस्ट्रीज के एम०डी० संदीप गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय करते हुए किया गया , टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस इलैवन रामनगर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया
जिसमें पीयूष सिंह ने सर्वाधिक 35 व कप्तान अनीस अहमद ने नाबाद 34 रनों का योगदान दिया। विवेकानंद हल्द्वानी की ओर से हर्षित सनवाल, राकेश उप्रेती व दीवान ने 2-2 विकेट प्राप्त किये, 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हल्द्वानी की टीम मात्र 108 रनों पर ऑल आउट हो गई।
हर्षित सनवाल ने सर्वाधिक 24 रनों का योगदान दिया, पुलिस इलैवन रामनगर टीम की ओर से मो०सलीम अंसारी ने 3 महेंद्र राजभर ने 2 विकेट प्राप्त किये।
इस प्रकार मैच को रामनगर पुलिस इलैवन ने 60 रनों के बड़े अंतर से जीता।महेंद्र राजभर इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे, नवीन चन्द्र जोशी व गोपाल कांडपाल अंपायर व अदनान रज़ा स्कोकर व मो. तौक़ीर ऑनलाइन स्कोकर रहे जबकि तहसीन रज़ा,मंसूर अली खान कमेंटेटर रहे।
इस दौरान सभासद भुवन शर्मा,मो.अज़मल, मुजाहिद सिद्दीकी, गुलाम सादिक, नदीम अख्तर, इमरान सिद्दीकी, संरक्षक अरविंद चौधरी,देवेंद्र चिलवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा, डॉ डी. एस.गौरव ,विवेक संबल, गौरव उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काराकोटि, एस. एस. आई.प्रेमकुमार विश्वकर्मा,उपसचिव इमरान हुसैन,कोषाध्यक्ष शाह, फ़ैसल ,शाहनवाज खान,गगन भंडारी, संजय कुमार, जगमोहन बिष्ट, मोहसिन खान, मो.मोबीन, सुंदर बिष्ट, शकील लाला, इमरान राइडर एवं विवेकानंद हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. महेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।