अप्रिय घटना की फिराक में घूम रहे दो अभियुक्त गणों को अवैध चाकू के साथ कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के दिशा निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा कैनाल विभाग के खाली खण्डहर रामनगर से दो व्यक्तियों क्रमशः नाजिन उर्फ राजा पुत्र साबिर निवासी शक्तिनगर पूछडी रामनगर नैनीताल
व शफुदीन पुत्र शाहबुद्दीन निवासी शक्तिनगर पूछडी रामनगर नैनीताल जो अपने घटना की फिराक में घूम रहे थे।
उनके कब्जे से एक – एक अदद नाजायज चाकू के साथ बरामद किया गया।
दोनो अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में FIR NO –180/2022, 181/22, धारा-4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।




