हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाईयों ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां काठगोदाम के जंगल में दो सगे भाईयों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इनमें से एक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पेपर लीकः सीबीआई की जांच से खुलेंगे बड़े राज! ये नामजद

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात काठगोदाम थाना क्षेत्र के जंगल में दो भाई अचेतावस्था में मिले। जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा की मदद से डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां एक की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर मूलरूप से रिवा निवासी 30 वर्षीय शिवराज की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि 20 वर्षीय विक्रांत की हालत नाजुक बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें 👉  चाय की चुस्कियों के बीच सीएम धामी का बड़ा फैसला, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। दोनों भाई जंगल में कैसे पहुंचे और जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad_RCHMCT