काशीपुर मे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ़्तार, चोरी की तीन मोटर साइक़िले और एक स्कूटी बरामद

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal कोतवाली काशीपुर- सोमवार को थाना काशीपुर ने श्री राजेश कुमार निवासी आलू फ़ार्म द्वारा सूचना दी गई की उसकी मोटर साईकिल एल ०डी०भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर परिसर में खडी थी जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी है वादी की तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 424/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना के अनावरण के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर / पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर /क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी–काठगोदाम एवं रामनगर में शहरी नदी प्रबंधन योजना (URMP) हेतु स्थलीय निरीक्षण सम्पन्न

कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी -पतारसी सुरागरसी करते हुए अलग-अलग स्थानों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गयी व फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी एव पतारसी हेतु मुखविर मामूर किये गये , बुधवार को पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर नौ ग़ज़ा मजार के पास अभियुक्त गण अजरू‌द्दीन व दिनेश को चोरी की मोटर साइकिल व स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ को मिली बड़ी सौगात: नैनीसैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण को मिली मंजूरी

अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों की निशादेही पर 02 अन्य चोरियों की मोटर साईकिल भी बरामद की गयी है। अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है और कई बार जेल जा चुके हैं ।
उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 (2) बी0न0एस0 35 (1)/106 बी0एन0एस0एस0 की वृद्धि की गयी है।

गिरफतार अभियुक्त गण

1- दिनेश पाल पुत्र अजब सिंह निवासी पिपली राजपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
2- अजरूद्दीन पुत्र छुम्मन शाह निवासी धोबियान मस्जिद के पास फ़तेहुल्लाह गंज ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का परीक्षा परिणाम किया घोषित

पुलिस टीम का नाम

1- प्रभारी निरीक्षक श्री हरेंद्र चौधरी
3- उ०नि० श्री कौशल भाकुनी चौकी प्रभारी कटोराताल
4- 30नि0 गिरीश चंद्रा
5- का0 777 प्रेम सिंह कनवाल (मुख्य भूमिका)
6- का0 960 गिरीश मठपाल
7- का0 363 ईश्वर सिंह अधिकारी
8- पुलिस सहयोगी राहुल (मुख्य भूमिका)
9- पुलिस सहयोगी माजिद

Ad_RCHMCT