हल्द्वानी। अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुआगंजा स्थित रिलायंस मॉल के पास होली पर्व पर सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो कारों में भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि यहां हीरानगर में रह रहा मूलरूप से नगला निवासी 32 वर्षीय विनोद सिंह कार में सवार होकर कमलुवागांजा गया हुआ था। जहां उसकी कार सामने से आ रही एक अन्य कार से जा भिड़ी। इस इस हादसे में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों कारों में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए।
वहीं दूसरा हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि कालिका कॉलोनी दमुवाढूंगा निवासी 34 वर्षीय नन्हे पुत्र विजय पाल बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि तभी पनचक्की चौराहे के पास उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।