डांस इंडिया डांस में हुआ हल्द्वानी की दो बहनों का चयन ,घर में खुशी का माहौल

ख़बर शेयर करें -

कहते हैं ना जिंदगी में हुनर का होना बहुत जरूरी है क्योंकि आपका हुनर ही आपको एक नई पहचान दिला सकता है, हल्द्वानी की दो होनहार और मेहनती बहनों के लिए जिनका डांस इंडिया डांस में चयन हुआ है और दोनों बहनों को मुंबई बुलाया गया है डांस इंडिया डांस के लिए चयन हुई दोनों बहनों के घर में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक, दरोगा समेत 5 सुरक्षाकर्मियों पर हुआ एक्शन

प्राप्त समाचार के अनुसार बिरला स्कूल की कक्षा सात की छात्रा भूमि पलडिया और सोल्जर किड्स केयर की कक्षा तीन की छात्रा प्रकृति पलडिया को डीआईडी से

यह भी पढ़ें 👉  होली के अवकाश को लेकर जारी हुआ ये आदेश

बुलावा आया है। दोनों बहने जल्द जी आई डी में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगी। पिता देवी दत्त पलडिया और माता संयुक्ता पलडिया दोनों बच्चों के लिए आईडी में चयन होने से बेहद खुश है और आसपास के लोग भी उन्हें बधाईयाँ दे रहे हैं।