बड़ी खबर-उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,प्रति बन्धित वन्य जीव प्राणी चीतल के 05 जोड़ी सींग व भारी मात्रा मे अवैध गांजे के साथ 02 वन्यजीव तस्करों को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS

बड़ी खबर-उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,प्रति बन्धित वन्य जीव प्राणी चीतल के 05 जोड़ी सींग व 06 किलो 80 ग्राम अवैध गांजे के साथ 02 वन्यजीव तस्करों को किया गिरफ्तार।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की एस० ओ०जी टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

जिस क्रम में प्रभारी एस० ओ०जी० के नेत्रत्व में एस० ओ०जी० की टीम द्वारा बाजपुर पुलिस के साथ मिलकर चैकिंग के दौरान बरहेनी चौराहे से बन्नाखेड़ा को जाने वाली सड़क पर मो0सा0 सवार 02 सन्दिग्ध व्यक्तियों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः पुलिस ने अमित का सिर और हाथ किया बरामद, खुलासे के करीब पुलिस

जो मौके से भागने का प्रयास करने लगे तो दोनों को रोककर तलाशी ली तो मो0सा0 चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम मेहरबान सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह निवासी गढ़वाल सभा के पास जसपुर खुर्द थाना आई०टी०आई० जनपद उधमसिंह नगर व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मेहन्दी हसन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गड्डा कालोनी काशीपुर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर बताया।

दोनों के पास से एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ जिसकी तलाशी में प्रति बन्धित वन्य जीव प्राणी चीतल के 05 जोड़ी सींग व 06 किलो 80 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को भीतरघात का झटका, इस नेता ने ठोकी दावेदारी

पूछताछ में उक्त लोगों द्वारा उक्त सींग व गांजा पौड़ी गढ़वाल के घुमाकोट क्षेत्र से काशीपुर व बाजपुर क्षेत्र में बेचने हेतु लाने की बात कबूली।

मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों को सींग की तस्दीकी हेतु बुलाया गया, जिनके द्वारा उक्त बरामदा सींग प्रतिबन्धित चीतल के होने की पुष्टि की।

बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में FIR NO. 328/2022 धारा 8/20 NDPS ACT व धारा 9/39/51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 बनाम मेहरबान सिंह आदि पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही: यहां से पकड़े गए तीन साइबर ठग, करोड़ों की ठगी का खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. मेहरबान सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह निवासी गढ़वाल सभा के पास जसपुर खुर्द थाना आई०टी०आई० जनपद उधमसिंह नगर 2. मेहन्दी हसन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गड्डा कालोनी काशीपुर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर

बरामद माल –

  1. प्रति बन्धित वन्य जीव प्राणी चीतल के 05 जोड़ी सींग
    2.06 किलो 80 ग्राम अवैध गांजा
  2. एक अदद मो0सा0 संख्या UK18M- 9293 होण्डा साईन।
Ad_RCHMCT