बड़ी खबर-अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 10 युवा और युवतियों के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS KASHIPUR

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन (नोडल अधिकारी एएचटीयू) के निर्देशन में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

मंगलवार को एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली की थाना क्षेत्र काशीपुर में स्थित प्रिया माल में काफी समय से लोगो द्वारा कैफे के नाम से अलग- अलग कैबिन जैसे खोलकर पर्दे लगाकर उनके अन्दर अनैतिक कार्य सरेआम कराया जा रहा है।

जिससे शापिंग माल में आने वाले महिलाओं व बच्चो को काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। अक्सर युवा व युवतिया कैबिनों में बैठकर अश्लील हरकते करते है और शहर का महौल काफी खराब हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

इस पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना काशीपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से प्रिया माल काशीपुर में छापा मारी की गई तो बादशाह नाम से खोले गये कैफे के अन्दर युवक व युवतिया अनैतिक कार्य करते पाये गये व मौके से काफी आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

जिस पर कैफे के संचालक सहित कुल 10 युवक व युवतियों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 से सम्बन्धित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(काशीपुर) एक करोड़ रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त गण –

  1. मौ० सुहेल पुत्र सलामत हुसैन नि०- निकट पाण्डे अस्पताल चकरपुर बाजपुर थाना बाजपुर जिला ऊ0 सिह नगर उम्र 20 वर्ष ।
  2. विशाल कुमार पुत्र महिपाल सिंह नि० ग्राम भानपुर गजरौला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद 30 पर0 उम्र 23 वर्ष ।
  3. भाष्कर जोशी पुत्र हरिदत्त जोशी नि०- ग्राम पो० बिनौलाशेरा थाना बागेश्वर जिला बागेश्वर उम्र 21 वर्ष ।
  4. जावेद पुत्र सहादत हुसैन नि० निकट पाण्डे अस्पताल चकरपुर बाजपुर थाना बाजपुर जिला
    ऊ0 सिंह नगर उम्र 20 वर्ष ।
  5. मौ0 आशिफ उर्फ आसू उर्फ आयान पुत्र रहीस अहमद नि० ग्राम लालपुर थाना कुण्डा जिला ऊ0 सिंह नगर उम्र 23 वर्ष 1 ( कैफे संचालक )
  6. 04 नफर युवतियां ।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) हाजिरी लगाकर नदारद मिले प्रधानाध्यापक, निलंबित

वांछित अभियुक्त

इलियास पुत्र इम्तयाज नि०- कचानाल गुसाई थाना आई0टी0आई0 जिला ऊ0 सिंह नगर (वांछित ) बरामदा माल

  1. मोबाइल फोन भिन्न कंपनी के 07 अद्द
  2. एटीएम व पैन कार्ड
  3. नकद 6,200 रुपये
  4. पर्दे मय स्टील पाइप 10
  5. अन्य आपत्तिजनक सामाग्री
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali