प्रभावी पुलिसिंग से उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

गुरुवार को वादी नबी अहमद पुत्र अली अहमद निवासी वार्ड न० 29 सुभाष कानोनी रुद्रपुर द्वारा थाना उपरस्थित आकर सूचना दी गयी कि उसका पुत्र सद्दाम उम्र 24 वर्ष जो बुधवार को कबाड इकटठा करने गया था तथा अब तक पर वापस नहीं आया है

तथा सद्दाम नवाब निवासी सुभाष कालोनी के कबाड़ के गोदाम में काम करता है तथा नवाब से पूछने पर सही उत्तर नहीं दे रहा है उसे अंदेशा है कि उसके पुत्र सद्दाम को नवाब व उसके साथियों ने गायब कर दिया है इस संबंध में थाना रुद्रपुर में एफआईआर0 सं0 320/2022 धारा 365 भादवि० पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा मामले में गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर/ अपराध, क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर व प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर को मामले के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया।

अभियोग संबंधी संदिग्ध नवाब के घर पर नहीं होना पाया गया। विवेचना में अभियोग के संबंध में दौराने तफ्तीश दो व्यक्तियों गंगाराम व शहनवाज की संदिग्ध गतिविधी पाये जाने पर जिन्हें गाबा चौक पर पूछताछ की गयी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ठंड के कहर के बीच जारी हुआ ये अलर्ट

तो टालमटोल करने लगे जिन्हें थाने लाकर गहन पूछताछ की गयी तो उक्त गंगाराम व शहनवाज द्वारा दिनांक 18/05/2022 की रात को गुमशुदा सद्दाम का रोज की तरह कबाड़ बीनकर नवाब के गोदाम में आना जहा पर नवाब, निशा जुबेर, गंगाराम तथा शहनवाज द्वारा सद्दाम की हत्या कर।

शव एमिनटी स्कूल से आगे शमशान घाट के पास ढलान में फैकने की बात बतायी गयी तथा पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त गण गंगाराम व शहनवाज की निशानदेही पर गुमशुदा सद्दाम का शव जो एमिनिटी स्कूल के आगे शमशान घाट के पास ढलान पर भांग के झाडियों में कबाड व प्लास्टिक पालीथीन में लपेटकर फैका गया था बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त गण गंगाराम व शहनवाज से पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 18/05/2022 की रात सद्दाम गंगाराम शहनवाज तथा जुबेर जो नवाब के यहां कबाड लाने का काम करते हैं तथा नवाब व उसकी महिला मित्र निशा नवाब के कबाड गोदाम में मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  शराब सेल्समैन की हत्या के रहस्य से पुलिस ने उठाया पर्दा, दो गिरफ्तार

जहां पर सद्दाम का कबाड़ के रुपये को लेकर नवाब के साथ विवाद हो गया तथा सद्दाम ने नवाब का कालर पकड़ लिया था जिस कारण नवाब निशा जुबेर गंगाराम तथा शहनवाज ने एक राय होकर सद्दाम के साथ मारपीट कर उसे नीचे गिरा दिया तथा नाक मुह बंद कर दम घोट कर सद्दाम की हत्या कर दी गयी

तथा पहचान छिपाने के लिये सद्दाम के कपड़े उतरकर उसके मुह तथा शरीर पर नाक से हमला कर शव को विक्षत कर दिया गया तथा चेहरे को कचल दिया तथा दिनांक 19/05/2022 को शन को कबाड ले जाने वाले रिक्शे में रखकर उपर से कबाड़ से ढक दिया तथा पांचो व्यक्तियों

यह भी पढ़ें 👉  यहां दुष्कर्म के बाद किशोरी को धमका रहा था युवक, गिरफ्तार

द्वारा मृतक सदाम के शव को अमिनिटी स्कूल से आगे शमशान घाट के पास ले जाकर ढलान में झाडियों में फैक दिया गया था। अभियोग में अभियुक्त गण के विरुध धारा 302/201/34 आई0 पी0 सी0 की वृद्दी की गयी है।

अभियुक्त गण गंगाराम व शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अभियुक्तगण नवाब, निशा तथा जुबेर फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा शिघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।

नाम-पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त

  1. गंगाराम पुत्र भगीरथ निवासी सुभाष कालोनी थाना रुद्रपुर
    2 शहनवाज पुत्र इशरार अंसारी निवासी इन्द्रा नगर नूरी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल

अन्य प्रकाश में आये अभियुक्त
। नवाब पुत्र गीर हसन निवासी सुभाष कालोनी थाना रुद्रपुर ऊ०सि०नगर
2 निशा
3 जुबेर

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali