उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मेंस परीक्षा के लिए फीस जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 11 से 20 अगस्त तक अपना शुल्क जमा कर सकते हैं। प्री परीक्षा पास करने वाले 295 अभ्यर्थी अपनी फीस नहीं जमा कर पाए थे।
दरअसल आयोग ने 2 अगस्त को प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। इसके बाद 20 से 23 अगस्त के बीच मेंस की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी थी। लेकिन इसी बीच अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तैयारी के लिए समुचित समय न मिलने का हवाला देते हुए मेंस की परीक्षा टालने की मांग की। इसके साथ ही कई परिक्षार्थी मेंस परीक्षा के लिए अपनी फीस भी जमा नहीं कर पाए थे।
आखिरकार परिक्षार्थियों के दबाव के बाद आयोग ने फैसला लिया है कि परीक्षा की तिथि टाली जाए और मेंस परीक्षा के लिए फीस जमा करने की डेट भी बढ़ाई जाए।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अब मेंस की परीक्षा के लिए 20 अगस्त तक फीस जमा कराई जा सकती है।
इसके साथ ही अब परिक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए दो महीने का समय मिलेगा। अब मेंस की परीक्षा अक्टूबर के महीने में होगी।