चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर:-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में छात्र संघ द्वारा ‘उमंग तरंग’ छात्र संघ अभिनन्दन समारोह 2023 का आयोजन किया गया।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट,प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे,चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पन्त,अतिविशिष्ट अतिथि मदन जोशी नगर अध्यक्ष बीजेपी,विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि इन्दर सिंह रावत,दिनेश मेहरा,गणेश रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोहक डॉ.डी.एन.जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।छात्र संघ ने नजीर पेश करते हुए छात्र संघ कोष की राशि से पुस्तकें क्रय किए जाने हेतु प्राचार्य प्रो.पाण्डे को हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपा।मुख्य अतिथि विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।उन्होंने महाविद्यालय में शीघ्र ही वाहन पार्किंग हेतु 100×50वर्ग फीट का टिन शेड एवं यूजी भवन से पीजी भवन तक जाने वाली सड़क पर बरसात से बचाव हेतु टिन की छत डलवाने की घोषणा की
साथ ही रामनगर महाविद्यालय को मॉडल महाविद्यालय बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री स्तर पर वार्ता करने का आश्वासन दिया।छात्र संघ प्रभारी डॉ.एस.एस.मौर्य,डॉ.योगेश चन्द्र डॉ.दीपक खाती,छात्र संघ अध्यक्ष आशीष मेहरा छात्रा उपाध्यक्ष खुशी शर्मा, सचिव धीरज रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चन्दनसिंह बिष्ट,रोहित मेहरा,रविन्द्र रौतेला,नदीम अख्तर,छात्र संघ पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मंच संचालन डॉ.डी.एन.जोशी एवं छात्रा काजल जोशी ने संयुक्त रूप से किया।चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पन्त ने बताया कि दिनांक24अप्रैल को छात्र संघ अभिनन्दन समारोह के दूसरे दिन वर्षपर्यंत सम्पादित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे।