सल्ट विकास संघर्ष समिति के बैनर तले रामनगर से चली दो दिवसीय पद यात्रा भिकियासैण में हुई सम्पन्न।

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैण एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़):-सल्ट विकास सघर्स समिति के बैनर तले एक फरवरी 2023 रामनगर से शुरू भिकियासैंण तक एक पद यात्रा का आयोजन किया गया।

पद यात्रा रामनगर- धनगढ़ी, मोहन सौरल, मछोड़, घट्टी, बासोट होते हुए आज भिकियासैंण बाजार पहुंची। पद यात्री दिन और रात लगातार अपने मिशन पर चलते हुए भिकियासैंण बाजार में हाथ में तिरंगा झंडा लिए पहुँचे,और एक नुकड्ड सभा की

जिसमे यात्रियों द्वारा अपने पद यात्रा का अनुभव बताते हुए यात्रा के मकसद को बताया कि आज उत्तराखंड धामी सरकार की नाकामी बताता है कि आज प्रदेश की सड़को का खस्ता हाल है, जनता आए दिन गड्ढों में जान हथेली पर रख कर सफर कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-रामनगर पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे 11 बाजीगरों को कुल 2,07,270/- (दो लाख सात हजार दो सौ सत्तर रुपये) के साथ किया गिरफ्तार  

प्रदेश में सड़को का खस्ता हाल है, बेरोजगारी चरम पर है,और पदेश में पूरी तरह गुंडा राज चल रहा है। शिक्षा,स्वास्थ्य, विभाग चौपट ह।

आज तक अंकिता भंडारी और जगदीश हत्या पर सरकार मौन है। और जोशी मठ और कर्णप्रयाग के लोगो को कोई न्याय नहीं मिला। सरकारी नौकरियों में खूब दलाली हो रही है, क्योंकि पेपर से पहले पेपर लीक हो जाता है, और यूकेएसएस में जिस तरह से अपराधियों को जमानत मिल रही है, उससे साफ है कि सरकारी पहल न्याय में शून्य है ताकि अपराधियों को बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी कल हल्द्वानी आयेंगे, करेंगे राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत उत्तराखंड एवं दिल्ली के मध्य प्रस्तावित फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का अवलोकन

आज इतनी बड़ी महंगाई हो जाने के बाद आज केंद्र और प्रदेश सरकार मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर को मात्र 211/ रुपए दिए जा रहे हैं और उसकी भी कोई गारंटी नहीं है

कि वह पैसा मजदूर को मिलेगा की नही तथा दूसरी ओर कुशल मजदूर की मजदूरी 450/ रूपये से घटा कर 350/ सौ रुपए कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  National games-(हल्द्वानी) उत्तराखंड की टीम दिल्ली को हराकर फुटबॉल फाइनल में पहुंची, देखिये video

इससे लगता हैं कि सरकार जनता के लिए काम नहीं कर रही बल्कि पूंजी पति लोगो के लिए काम कर रही है।

इस पद यात्रा में शामिल नारायण सिंह रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, घन्नानद शर्मा, देवेंद्र रावत पूर्व प्रधान मैनाकोट, आनंद राम और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश जोशी, श्याम बोरा आदि लोग मौजूद थे।