कोटाबाग में फायरिंग से दहशत, अज्ञात युवक ने मचाया हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से शुक्रवार को सनसनीखेज घटना सामने आई। नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में कोटाबाग इलाके की ग्राम सभा पतलिया-गाजा में अज्ञात युवक ने सड़क किनारे खड़ी हुंडई कार (UK04 K 2997) पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मौके से 12 बोर का एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ, जो फायरिंग की पुष्टि करता है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-पुनर्वास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया वन विभाग का घेराव

स्थानीय लोग गोली चलने की आवाज सुनकर भयभीत हो गए और कुछ ने तुरंत अपने घरों में शरण ली। फायरिंग करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने 112 नंबर पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही कालाढूंगी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की।

पुलिस ने कार पर फायरिंग के निशानों का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। जांच यह पता लगाने में भी लगी है कि फायरिंग किसी पुरानी रंजिश का नतीजा थी या यह किसी अन्य आपराधिक घटना से जुड़ा मामला है।

यह भी पढ़ें 👉  धर्म की आड़ में धोखा: पुलिस का बड़ा एक्शन, 11 फर्जी बाबा दबोचे

स्थानीय समाजसेवी महेंद्र पाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार का कमाल! पेयजल, सड़क, विद्युत और स्वास्थ्य की समस्याओं का मौके पर हल

कालाढूंगी थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी युवक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। शांति बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Ad_RCHMCT