अपडेट गुजरात पुल हादसा : अब तक 132 की मौत, मेंटिनेंस कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, SIT करेगी जांच

ख़बर शेयर करें -

अहमदाबाद। एजेंसी
गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना के दौरान पुल के ऊपर खड़े कई लोग नदी में गिर गए। घटना में अब तक 132 लोगों की मौत होने की खबर है। मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। मुख्यमंत्री अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सरकार ने घटना की SIT जांच के आदेश दे दिए हैं। 
मीडिया से बातचीत में गुजरात पुलिस के महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा, ‘132 शव बरामद किए गए हैं जबकि और अभी नदीं में हो सकते हैं।

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम मच्छु नदी पर बना केबल पुल (झूला पुल) टूट गया।

आर्टिलरी ब्रिगेड से डॉक्टरों की टीम बुलाई

अधिकारी ने कहा कि ध्रांगधरा के पास एक आर्टिलरी ब्रिगेड से डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ सहित भारतीय सेना की एक टीम पहले ही मोरबी में दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव और राहत कार्यों में हिस्सा ले रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। सीएम ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और मोरबी के लिए रवाना हो गए हैं।

मोरबी में रविवार शाम मच्छु नदी पर टूटा केबल पुल।

100 साल से अधिक पुराना था पुल

यह पुल करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है और कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत कराई गई थी। मरम्मत के बाद 5 दिन पहले ही इसे आम जनता के लिए फिर से खोला गया था। 

पीएम मोदी ने भी मुआवजे का किया ऐलान

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की है। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सड़क कटान के दौरान भूस्खलन, जेसीबी चालक की मौत
मोरबी में रविवार शाम हादसे के बाद घायलों को ले जाती एंबुलेंस।

हादसे के पीड़ितों के साथ मेरी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं : मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उनकी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि राहत और बचाव के प्रयासों से पीड़ितों को राहत मिलेगी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ”गुजरात के मोरबी में हुई त्रासदी ने मुझे चिंतित कर दिया है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। राहत और बचाव प्रयासों से पीड़ितों को राहत मिलेगी।”

नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख

मोरबी हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी शोक जाहिर किया। उन्होंने कहा कि मोरबी में हुए हादसे पर मैं दुख व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-कोसी नदी मे डूबने से व्यक्ति की मौत, SDRF ने किया शव बरामद।

अपनों को तलाश रहे लोग

मोरबी हादसे में घायल हुए लोगों को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनिल नाम के एक शख्स ने बताया कि जब पुल टूटा, उस वक्त मेरी दो बेटियां, पत्नी, पत्नी की बहन, पत्नी की चाची और उनके तीन बेटे उसी जगह मौजूद थे। मेरी पत्नी के सिर में चोट लगी है। उसका सीटी स्कैन कराया गया है। 

केजरीवाल ने रद्द किया रोड शो

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर में अपना रोड शो रद्द कर दिया है। बता दें कि यह रोड शो आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित होना था।