अपडेट-(नैनीताल बड़ा हादसा) SDRF, NAINITAL POLICE,आपदा प्रबंधन टीम का राहत एवं बचाव अभियान जारी,20 घायलों को भिजवाया अस्पताल

ख़बर शेयर करें -

जनपद नैनीताल में बड़ा हादसा, 32 लोगों से भरी बस हुई खाई में दुर्घटनाग्रस्त, SDRF चला रही राहत एवं बचाव अभियान।

आज रविवार को आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस, जिसमें 30 से 33 लोग सवार होने की संभावना है, खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला चिकित्सालय का निर्माण अधूरा, सांसद ने जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश

उक्त सूचना पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार SDRF रेस्क्यू टीमें पोस्ट रुद्रपुर, नैनीताल व खैरना से तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के लेटरहैड का दुरूपयोग करने पर करेंगे एफआईआर दर्ज: विजेंद्र बिष्ट  अध्यक्ष मंदिर समिति कर्मचारी संघ।

घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त बस में 32 लोग सवार थे जो हिसार, हरियाणा से नैनीताल घूमने हेतु आये हुए थे।

SDRF, NAINITAL POLICE, आपदा प्रबंधन टीम द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू में अब तक कुल 20 घायल व्यक्ति सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच चुके हैं। बाकी के रेस्क्यू अभियान जारी है।