डांस पर बवाल: दिल्ली पुलिस के दरोगा ने लगाए ‘मेरे बालम थानेदार’ पर ठुमके, देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। एजेंसी

दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर इन दिनों में काफी चर्चा में है। इस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक इंस्पेक्टर वर्दी में “मेरे बालम थानेदार” गाने पर डांस करते हुए दिखाई रहा है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर श्रीनिवास नारायणा थाने का एसएचओ है। इसके परिवार में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम था। उसी दौरान एसएचओ गाने पर डांस करने लगा। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- इन जगहों में बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हैं नशेड़ी युवक

छुट्टी लेने के बाद भी वर्दी में डांस

सूत्रों के मुताबिक एसएचओ साहब ने परिवारिक कार्यक्रम होने की वजह से छुट्टी ले रखी थी। जिसके बाद भी गाने पर डांस करने के लिए वर्दी पहनकर कार्यक्रम में पहुंचा और “मेरे बालम थानेदार” गाने पर डांस करने लगा।

दिल्ली पुलिस के दरोग के इस वीडियो पर विवाद शुरू हो गया है। वीडियो – सोशल मीडिया

थाने का स्टाफ भी वीडियो में

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- इन जगहों में बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हैं नशेड़ी युवक

गाने पर डांस के दौरान उनके साथ थाने का स्टाफ भी नजर आया। मेरे बालम थानेदार गाने की धुन पर डांस करने वाले थानेदार साहब गाने में इतना डूबे कि वर्दी की मर्यादा तक भूल गए।

जान बूझकर वर्दी में किया डांस 
दिल्ली पुलिस के जिस थानेदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वो नारायणा थाने के एसएचओ श्रीनिवास के एक पारिवारिक कार्यक्रम से जुड़ा है. अपने कार्यक्रम के दौरान वह ‘मेरे बलमा थानेदार’ गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसा करने से पहले वो यह भूल गए कि उन्हें वर्दी पहनकर ऐसा नहीं करना चाहिए. या फिर ऐसा हो सकता है कि उन्होंने वर्दी पहनकर ही डांस करने का मन बनाया हो, क्योंकि जिस गाने पर वो डांस कर रहे हैं वो गाना भी है मेरा बलमा थानेदार।