उत्तराखंड: प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख, बड़े बकायेदारों की संपत्ति कुर्क 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बड़े बकायेदारों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर तहसील सदर अंतर्गत एसडीएम (न्याय) कुमकुम जोशी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने तीन बड़े बकायदारों की संपत्ति कुर्क की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) मुख्यमंत्री ने दी राज्य सरकार और राज्य सरकार के स्वायत्तशासी निकायों/उपक्रमों के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की स्वीकृति

कार्रवाई में विसप्रिंग विला, राजपुर रोड पर 4 बीएचके फ्लैट को सील किया गया, जहां एक बिल्डर पर 3.41 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली लंबित थी। वहीं, एक अन्य बिल्डर के कार्यालय को कुर्क कर सील किया गया, जिससे लगभग 33.83 लाख रुपए वसूले जाने हैं। तीसरे बकायदार के कृष्णा होम, राजपुर रोड में फ्लैट को भी सील किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी का दिल्ली ब्लास्ट पर कड़ा संदेश – ‘षड्यंत्रकारियों को नहीं बख्शा जाएगा’

जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय में राशि जमा नहीं होती है, तो प्रक्रिया के तहत संपत्ति कुर्क की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े स्तर पर तबादले, इन नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले

डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि जिले में राजस्व वसूली की प्रक्रिया तेज हो और बकाया राशि की रिकवरी सुनिश्चित हो सके।

Ad_RCHMCT