उत्तराखंड:-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ गहरी खाई में गिरा वाहन,1 की मौत

ख़बर शेयर करें -

जनपद रुद्रप्रयाग में खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किया शव बरामद

शुक्रवार को जनपद नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि मरगांव मार्ग में एक वाहन खाई में गिर गया है। जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 700 मीटर नीचे गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

वाहन संख्या :- UK07FD4191
मृतक का नाम :- श्री हरीश असवाल उम्र – 41
पता :- ग्राम मरगांव, जिला – रुद्रप्रयाग

SDRF टीम का विवरण इंस्पेक्टर कर्ण सिंह,मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह,मुख्य आरक्षी महावीर,आरक्षी किशन बोरा,पैरामीडिक्स विजय पंवार,चालक दीपक कुमार मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT