उत्तराखंड-(बिग ब्रेकिंग) अनियंत्रित होने से खाई में गिरा वाहन,5 लोग सवार,SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान

ख़बर शेयर करें -

जनपद टिहरी- कोटि कॉलोनी क्षेत्र खाण्डखाल के पास वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान

आज शनिवार को कोटि कॉलोनी के स्थानीय लोगो द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि खाण्डखाल के पास एक वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 30 मीटर खाई में गिर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी राकेश सिंह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी व कार सवार सभी 05 लोगो को खाई से बाहर निकाला। सौभाग्य से सभी लोग मामूली रूप से घायल थे जिन्हें टीम द्वारा रोप की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-अर्शनीत कौर ने CBSE North Zone Boxing Championship मे अपने पंचो से प्रतिद्वद्वी को परास्त करते हुए gold Medal किया अपने नाम

कार सवारों का विवरण

  1. श्री स्वरुप सिंह चौहान उम्र 53 वर्ष पुत्र श्री जागनाथ सिंह चौहान, निवासी :- 41 A 334/02 चंडीगढ़।
  2. श्री हमेल सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र शेर सिंह, निवासी :- नांगल डैम जिला रोपड़ पंजाब
  3. श्रीमती मालती देवी उम्र 40 वर्ष
  4. श्री राजवीर सिंह उम्र 18 वर्ष
  5. श्री साहिल उम्र 16 वर्ष