उत्तराखंड -राज्य से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है, तीर्थ पुरोहितों के बढ़ते विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 साल पहले गठित चार धाम देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है, जल्द ही कैबिनेट की बैठक में इस देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को मंजूरी मिलेगी, जिसके साथ ही आगामी विधानसभा सत्र में बोर्ड को भंग करने का विधेयक पेश होगा, साथ ही पूर्व से संचालित चार धाम विकास परिषद और बद्री केदार मंदिर समिति को फिर से सरकार पुनर्जीवित करेगी।
चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के गठन के बाद से ही तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारीयो का विरोध जारी है। ऐसे में देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के तीर्थ पुरोहितों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, चुनावी साल में तीर्थ पुरोहितों की देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग का संज्ञान लेते हुए आखिरकार प्रदेश की धामी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का निर्णय ले लिया है। वहीं जल्द ही शीतकालीन सत्र के दौरान एक्ट भी निरस्त किया जा सकता है।