उत्तराखंड-(BREAKING) यहाँ 90 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ कुंडा पुलिस ने 05 तस्करों को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

90 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ कुंडा पुलिस ने 05 तस्करों को किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद -उधम सिंह नगर द्वारा नशे एवं अपराध नियंत्रण/ सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरुवार को कुंडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुंडा से अभियुक्त

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी में लापरवाही पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर

(1)इस्तकार पुत्र सददीक ,(2) मुंतयाज पुत्र अनवार , (3)आरिफ पुत्र सूखा, (4)इंतजार पुत्र मुस्तकीम, समस्त निवासी गण ठाकुरद्वारा ,जनपद- मुरादाबाद एवं (5)बब्बन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम कुंडा को, ग्राम कुंडा में बब्बन के घर पर प्रतिबंधित मीट लाकर बेचने के संबंध में

और करीब 90 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा गया है, अभियुक्तों से दो मोटरसाइकिल जो मांस लाने में प्रयुक्त हुई हैं भी बरामद हुई एवं मीट को तोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा ,छुर्रियाँ, लकड़ी के गुटके बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही,326 वाहन सीज,550 DL निरस्तीकरण

अभियुक्तों ने बताया कि वह ठाकुरद्वारा क्षेत्र से प्रतिबंधित मांस काट कर वहीं से मीट यहां लाकर बेचते हैं । इस संदर्भ में थाना कुंडा पर एफ आई आर- 187/22, धारा-3/5 /11(1) उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया है ,अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।