उत्तराखंड-(BREAKING) अनियंत्रित होकर रोड़ पर पलटा टेम्पो ट्रेवलर, मची चीख पुकार,सभी सामन्य घायल।।

ख़बर शेयर करें -

ACCIDENT NEWS

जनपद चमोली गोविंदघाट के करीब पिनोला गांव में टेम्पो ट्रेवलर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया राहत एवं बचाव कार्य।

गुरुवार को थाना गोविंदघाट द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि पिनोला गाँव के पास एक टेम्पो ट्रेवलर अनियंत्रित होने से रोड पर पलट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) खाई मे गिरा व्यक्ति, मौत

उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट पांडुकेश्वर में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मोके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ किया गया।

उक्त वाहन टेम्पो ट्रेवलर (UK11PA 0177) था जो कि बद्रीनाथ से वापिस आ रहा था। वाहन में 14 लोग सवार थे जो सामान्य घायल थे, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चेक पोस्ट पर जाम से निजात, चारधाम यात्रा के लिए डिजिटल चेकिंग प्रणाली

दुर्घटनाग्रस्त वाहन को वहाँ उपस्थित स्थानीय लोगों तथा जेसीबी की सहायता से सीधा किया गया।