ACCIDENT NEWS
जनपद चमोली गोविंदघाट के करीब पिनोला गांव में टेम्पो ट्रेवलर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया राहत एवं बचाव कार्य।
गुरुवार को थाना गोविंदघाट द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि पिनोला गाँव के पास एक टेम्पो ट्रेवलर अनियंत्रित होने से रोड पर पलट गया है।
उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट पांडुकेश्वर में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मोके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ किया गया।
उक्त वाहन टेम्पो ट्रेवलर (UK11PA 0177) था जो कि बद्रीनाथ से वापिस आ रहा था। वाहन में 14 लोग सवार थे जो सामान्य घायल थे, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन को वहाँ उपस्थित स्थानीय लोगों तथा जेसीबी की सहायता से सीधा किया गया।


