उत्तराखंड-(BREAKING) यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा,1 की मौत,4 गंभीर रूप से घायल,एसडीआरएफ उत्तराखंड ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।।
रुद्रप्रयाग-मयाली तिलवाड़ा मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, एसडीआरएफ उत्तराखंड ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।।
राज्य मे सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, कभी पहाड़ तो कभी तराई से दुखद खबर सामने आ रही है।ताजा मामला रुद्रप्रयाग-मयाली तिलवाड़ा मार्ग पर हुआ।
SDRF टीम को देर रात्रि थाना अगस्त्यामुनी से सूचना प्राप्त हुई कि मयाली तिलवाड़ा के बीच एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया।
उपरोक्त सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट अग्स्त्यामुनी से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पता चला कि उक्त वाहन ऑल्टो जिसकी वाहन संख्या HP 12 K 4864 है जिसमे 05 लोग सवार थे जो मयाली से पैखाल की ओर आ रहे आ रहे थे तिलवाड़ा से थोड़ी दूर आगे जाकर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
जिससे वाहन में सवार 04 लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति को मौके पर मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में त्वरित रेस्क्यू कर उक्त वाहन में सभी घायलों को मुख्य तक लाया गया तथा उसके उपरांत सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया व उसके पश्चात मृतक के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायलों का विवरण :-घायलों का विवरण :-
- दिलेर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश।
- राहुल पुत्र श्री मोहन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश।
03.मनप्रीत ठाकुर पुत्र श्री बलवंत सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश। - बलबीर सिंह, हिमाचल प्रदेश।
मृतक:-
- वीरू गिरी, उत्तरप्रदेश


