उत्तराखंडः पटाखे छोड़ने से मना करने पर बुलेट सवारों ने युवक को धुना, फायरिंग

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बुलेट सवार युवकों की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। हरिद्वार जिले के लक्सर में  बुलेट से पटाखे छोड़ने पर टोकने से आक्रोशित होकर चार युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा और जान से मारने की कोशिश की गई।  युवक का कहना है कि उसने आरोपियों को गनीमत रही कि तमंचे से की गई फायरिंग में गोली मिस हो गई, जिससे युवक बाल-बाल बच गया।

यह भी पढ़ें 👉  लापता महिला का जंगल में पड़ा मिला शव, जताई जा रही ये आशंका

घटना के बाद युवक ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दो आरोपियों को पकड़ लिया। शोर सुनकर आरोपियों के साथ दो युवक मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि फरार युवकों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  धारचूला-तवाघाट एनएच पर दरकी पहाड़ी, हाईवे हुआ बंद

पीड़ित युवक ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रैथाण ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali