उत्तराखंडः संविदा कर्मी ने तलाकशुदा महिला को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। ब्लॉक कार्यालय में संविदा कर्मी पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला चम्पावत जिले के लोहाघाट थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी पंकज फर्त्याल को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 2022 में बाराकोट ब्लॉक कार्यालय के पास एक कैंटीन चला रही थी, जहां आरोपी पंकज फर्त्याल ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। महिला के मुताबिक, आरोपी ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में शादी से मुकर गया। महिला का कहना है कि आरोपी ने उसके विश्वास का फायदा उठाया, और अब वह शादी के वादे से पलट गया।

यह भी पढ़ें 👉  सी इ ओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण, दिसम्बर में बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश….....

महिला तलाकशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वहीं, आरोपी भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं। महिला के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल से पहले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट, वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द

लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी पंकज फर्त्याल को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर पिंकी धामी कर रही हैं। 

Ad_RCHMCT