उत्तराखंड: हत्या के प्रयास में फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास के मामले में पिछले सात महीनों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एसओजी और गदरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जाफरपुर से की गई।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान करनैल सिंह उर्फ पिंटू रोढ़ी के रूप में हुई है, जो जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहा था। आरोपी के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नहीं रहे उत्तराखंड के पूर्व विधायक, जताया शोक

यह मामला 15 मई 2025 का है, जब गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलकत्ता निवासी बलविंदर सिंह पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की थी। इस हमले में बलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी जान मुश्किल से बच पाई थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

पीड़ित के भाई बलजीत सिंह की तहरीर पर थाना गदरपुर में करनैल सिंह उर्फ पिंटू रोढ़ी और उसके साथी गुरबाज सिंह उर्फ मानू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी मामले में शामिल एक अन्य आरोपी गुरबाज सिंह उर्फ मानू को पुलिस ने 10 दिसंबर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- रेलवे टिकट (किराये) को लेकर बड़ी अपडेट

शनिवार देर रात एसओजी और गदरपुर पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी करनैल सिंह उर्फ पिंटू रोढ़ी दिनेशपुर थाना क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाफरपुर से आरोपी को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, की बड़ी घोषणा

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह इलाके में अपनी दहशत बनाए रखने के लिए इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न थानों में छह और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपी से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

Ad_RCHMCT