उत्तराखंड -यहां ग्राम प्रधान और उसके भाई के ऊपर दर्जन भर लोगों ने किया जानलेवा हमला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज के समय में क्राइम रेट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है राज्य के किसी ना किसी कोने से अपराधी गतिविधि होने की खबरें सामने आने लग गई है जो हाल एक समय में उत्तर प्रदेश का था वह अब धीरे-धीरे उत्तराखंड का होते जा रहा है बता दे कि एक जानलेवा हमला करने का मामला अल्मोड़ा से सामने आ रहा है। यहां की स्याल्द्वे विकासखण्ड के कफल गांव के ग्राम प्रधान और उसके भाई पर दर्जन भर लोगों ने जानलेवा हमला किया है।

28 जनवरी की रात को घर लौटते समय कुछ लोगों ने उनको अगुवा कर लिया। आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने ग्राम प्रधान और उसके भाई के साथ रात भर पिटाई की। हमले में ग्राम प्रधान की गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। प्राइम हॉस्पिटल काशीपुर में भर्ती घायल ग्राम प्रधान जिन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। मामले की रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-Uksssc ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम,पढ़े

परिजनों के अनुसार सल्ट क्षेत्र के विनोद कुमार पुत्र रामलाल ग्राम प्रधान कफलगांव अपने भाई अनोद कुमार पुत्र रामलाल ग्राम जसकोट दिनांक 28 जनवरी को रात्रि 11 बजे लगभग अपने मित्र सनोज को छोड़कर घर को आ रहे थे।

तभी अचानक से एक गाड़ी आई उस में से संजय धौला खंन्डी पुत्र जयानंद धौलाखन्डी, सूरज पुत्र सत्येंद्र सिंह, राहुल पुत्र वीरेंद्र सिंह, सूरज पुत्र हीराराम, सुनील पुत्र बच्ची राम बीरोंखाल पौड़ी गढ़वाल एवं 8 से 10 अज्ञात लोगों के साथ गाड़ी से उतरे और दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला किया। जिसमें कि दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही,326 वाहन सीज,550 DL निरस्तीकरण

उक्त व्यक्तियों ने उनके पास से कुछ नगदी और उनके मोबाइल फोन एवं एटीएम कार्ड छीन लिये। और उन्हें पूरी रात गाड़ी में बैठा कर रात भर घुमाते रहे सुबह लगभग 4ः30 से 5 बजे के बीच उन्हें कॉलिका मंदिर से के पास लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर पौड़ी गढ़वाल की सीमा में छोड़ गए। इस बीच संजय धौलाखंडी ने मंगल सिंह पुत्र नंदन सिंह को फोन करके बताया कि यह लोग यहां पर घायल पड़े हैं

और आप कृपया यहां से ले जाए। विनोद कुमार ग्राम प्रधान कफल गांव वर्तमान में प्राइम हॉस्पिटल काशीपुर में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। उनकी हालत बहुत ज्यादा नाजुक है उनके सर में भी गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चैकिंग में पुलिस ने स्कूटी से बरामद की ढ़ाई किलो चरस, एक गिरफ्तार

और दाहिना पैर भी पूरा फैक्चर हो रखा है दिनांक 30 जनवरी को अनोज कुमार द्वारा थाना सल्ट में दोषियों के खिलाफ तहरीर दी गई। दोषियों के खिलाफ धारा 147 धारा 148 धारा 324 धारा 342 धारा 395 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्राम पंचायत कफल गांव के निवासियों द्वारा एवं पीड़ित परिवार की के द्वारा। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है’।