Uttarakhand- गैरहाजिर अधिकारियों पर गिरी गाज़, मैनुअल स्कैवेंजर की फर्जी रिपोर्ट पर भड़के मकवाना

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal Udham Singh Nagar

अयोग के उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक
गैरहाजिर अधिकारियों का वेतन कटेगा: मकवाना

उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री भगवत प्रसाद मकवाना ने समीक्षा बैठक में  गैरहाजिर अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के उपजिलाधिकारी श्री चतर सिंह चौहान को सख्त निर्देश दिए l मैनुअल स्कैवेंजर के फर्जी रिपोर्ट देने पर भी कड़ी नाराजगी जताई और शीघ्र घर घर जाकर सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए l कर्मचारियों को अनावश्यक परेशान करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने को भी कहा l

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) नायब तहसीलदार की सीधी भर्ती समाप्त हो : घिल्डियाल


राज्यमंत्री श्री मकवाना ने शुक्रवार को जसपुर नगर पालिका परिषद में विभाग की समीक्षा बैठक की l उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार अनुसूचित समाज के उत्थान के लिए उन्हें स्वरोजगार एवं शिक्षा हेतु कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रही है l इसलिए विभागीय अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में कोताही न बरतें l उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मचारी अधिक उच्च जोखिम वाला कार्य करते हैं ऐसे में इन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण, पीएफ, ईएसआई आदि समस्त सुविधाओं में कोताही न बरती जाए l आउटसोर्स ठेकेदार के द्वारा कर्मचारियों को नौ हजार वेतन दिए जाने पर सख्त नाराजगी जताते हुए पुनः निविदा आमंत्रित कर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित वेतन पन्द्रह हजार वेतन देने के निर्देश दिए l

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कल राज्य में महिलाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित

पारिवारिक पेंशन एवं मृतक आश्रित के लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के भी निर्देश दिए l बैठक में नोडल विभाग समाज कल्याण,जिला पंचायत आदि विभागों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई और एक दिन का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए l नमस्ते योजना में पंजीकृत कर्मचारियों का जीवन बीमा कराने के भी निर्देश दिए l श्री मकवाना ने स्वछता कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शीघ्र स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के निर्देश भी दिए l

यह भी पढ़ें 👉  वीजा खत्म, प्यार जारी- कानून सख्त! बांग्लादेश भेजी जाएगी अवैध रूप से रह रही महिला


बैठक में जसपुर के उपजिलाधिकारी श्री चतर सिंह चौहान, जसपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री उदयवीर सिंह,आयोग के सदस्य श्री हर्ष रत्नाकर, उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री महेन्द्र रही, राजीव राजौरी, विनोद घाघट के अलावा सैनिटरी सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे l

Ad_RCHMCT