उत्तराखंड: दोस्त ने की दोस्ती की हत्या, पैसों के लिए काट डाला गला

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने पैसों के लालच में अपने ही करीबी दोस्त की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। जसपुर पुलिस ने महज कुछ घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, मृतक का मोबाइल फोन, खून से सने कपड़े और नकदी बरामद की है।

22 अप्रैल की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जसपुर के बिजली घर के पास एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। शिनाख्त के बाद मृतक की पहचान 38 वर्षीय बाबू राम सिंह, निवासी जसपुर (यूएस नगर) के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे भारी मात्रा मे स्मैक (हीरोइन) के साथ युवक गिरफ्तार

मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के भाई महेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।

हत्या के मामले को सुलझाने के लिए जसपुर पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया। जांच के दौरान मिले तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 23 अप्रैल को भगवंतपुर तिराहे से आरोपी राजेश उर्फ राजा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए।

राजेश ने बताया कि वह और बाबू राम लंबे समय से दोस्त थे। 21 अप्रैल की शाम दोनों की मुलाकात बिजली घर के पास हुई थी। इसके बाद राजेश, बाबू राम को अपने घर ले गया। रात करीब 11 बजे जब बाबू राम को भूख लगी तो उसने अपने पर्स से 500 रुपये निकालकर राजेश को खाने के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पहाड़ों में ठंड, मैदानों में गर्मी, इन तीन जिलों में बारिश की संभावना

पर्स में मौजूद बड़ी राशि देखकर राजेश की नीयत बिगड़ गई। वह बाबू राम से पैसे मांगने लगा, लेकिन विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर राजेश ने चाकू उठाया और चारपाई पर बैठे बाबू राम का गला रेत दिया।

घायल बाबू राम जान बचाने के लिए छत की ओर भागा, लेकिन राजेश ने पीछा कर उसे दोबारा चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने मृतक की जेब से 6 से 7 हजार रुपये निकाले और शव को रेत के ढेर में दबाने की कोशिश की।

फिर वह अपने घर लौट आया और खून से सने कपड़े, चाकू, मृतक के जूते और अन्य सबूतों को दरी में लपेटकर बाथरूम में छिपा दिया। घर की सफाई कर ताला लगाकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा पिकअप, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक का मोबाइल, खून से सने कपड़े, चारपाई, फर्श, सीढ़ियां और छत पर खून के निशान बरामद किए। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सभी साक्ष्य जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी राजेश को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जसपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और कुशल जांच से हत्या की यह गुत्थी सुलझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।