उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार ने गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
इसके तहत 27 दिसंबर, शनिवार को राज्य भर में सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में शासन की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शासन सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश के अनुसार गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में यह अवकाश लागू रहेगा। अवकाश के दौरान प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे।





