उत्तराखंड सरकार ने इन कार्मिकों को दिवाली पर दिया ये बड़ा तोहफा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने पर्यावरण मित्रों के लिए दिवाली पर एक बड़ी सौगात दी है। शहरी विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत पर्यावरण मित्रों को जीवन बीमा के रूप में मिलने वाली राशि को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। 

यह जानकारी शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य के शहरी निकायों में लगभग 6500 पर्यावरण मित्र, जिसमें नियमित, संविदा और मोहल्ला स्वच्छता समिति के सदस्य शामिल हैं, कार्यरत हैं। पहले इन्हें 2 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: 315 बोर के तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

डा. अग्रवाल ने बताया कि इस बीमा योजना की विशेषता यह है कि इसमें किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस जीवन बीमा का प्रीमियम पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 1.6 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष होगी, जो वर्तमान में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की संख्या के आधार पर निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) नव नियुक्त एसएसपी ने आगामी VVIP भ्रमण के मध्य नजर जनपद में जारी किया रेड अलर्ट

मंत्री ने कहा कि धामी सरकार केवल घोषणाएं नहीं करती, बल्कि उन्हें वास्तविकता में भी उतारती है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले भी पर्यावरण मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी कर 500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की थी, जिससे सभी श्रेणियों के सफाई कर्मियों के मानदेय में एकरूपता लाई गई है।

Ad_RCHMCT