उत्तराखंडः एकाएक धधक उठा कबाड़ का गोदाम, घर छोड़कर भागे लोग

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। जिससे अफरा-तफरी मच गई। दरअसल हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लिब्बरहेड़ी गांव में देर रात एक कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में लपटें आसमान छूने लगीं, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने एहतियातन अपने घर छोड़ दिए और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-नैनीताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम पर हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, लिब्बरहेड़ी निवासी शमशाद पुत्र सगीर का गांव में सोनू ट्रेडर्स नाम से कबाड़ का गोदाम है। देर रात गोदाम में अचानक आग भड़क उठी, जिसने कबाड़ में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण विकराल रूप ले लिया। आग और धुएं के चलते स्थिति लगातार गंभीर होती चली गई।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण गोदाम के पास से गुजर रही विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और उसे आसपास के आवासीय इलाकों में फैलने से रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ मे पंखुड़ियाॅ महोत्सव मे उत्कृष्ठ कार्यो हेतू डाॅ. जफर सैफी सम्मानित

घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा कबाड़ का सारा सामान जलकर राख हो गया। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच दमकल कर्मियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

Ad_RCHMCT