उत्तराखंड- इस जिले में पुलिस हेड कांस्टेबल ने ली रिश्वत, एसएसपी का एक्शन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस हेड कांस्टेबल की रिश्वतखोरी सामने आई है।  कोटद्वार भाबर क्षेत्र के कण्वघाटी पुलिस चौकी में तैनात एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेने के आरोप में एसएसपी पौड़ी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कण्वघाटी पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल संजय कुमार पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से ड्यूटी के दौरान दो हजार रुपये का सुविधा शुल्क लिया। इस शिकायत के बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और हेड कांस्टेबल को निलंबित करने का आदेश दिया।

एसएसपी ने शिकायत की जांच सीओ कोटद्वार विभव सैनी को सौंप दी है। चौकी इंचार्ज दीपक सिंह पंवार ने पुष्टि की है कि हेड कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मिलने पर एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया है।

चर्चा है कि आरोपी हेड कांस्टेबल मुल्जिम ड्यूटी के दौरान रिश्वत ले रहा था, जो ऑनलाइन माध्यम से दी गई थी। पुलिस प्रशासन ने इस गंभीर मामले की जांच और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali