उत्तराखंड-पुलिस के इन बड़े अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अभिनव कुमार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी एपी अंशुमन को सौंप दी है। इससे पहले, यह जिम्मेदारी अमित सिन्हा के पास थी, जिन्हें अब इस पद से अवमुक्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सजा सुनाई, स्कूल प्रशासन पर भी शिकंजा

राष्ट्रीय खेलों की तारीखों की घोषणा के बाद, अमित सिन्हा को पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। वे अब विशेष प्रमुख सचिव खेल के तौर पर अपनी पूरी ऊर्जा खेल विभाग में लगा सकेंगे। राष्ट्रीय खेल, जो 28 जनवरी से उत्तराखंड में आयोजित होंगे, के चलते उनकी व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वित्तीय मंजूरी

एपी अंशुमन, जो वर्तमान में ADG इंटेलिजेंस का कार्यभार संभाल रहे हैं, अब पुलिस मुख्यालय में प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभाएंगे। यह बदलाव पुलिस विभाग के संचालन में नई दिशा और प्रभावी प्रबंधन का प्रतीक है।

Ad_RCHMCT