उत्तराखंड-(दुखद) यहाँ मासूम को उठा ले गया तेंदुआ,बनाया निवाला

ख़बर शेयर करें -

राज्य में वन्य जीवों के हमले के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, कभी तराई तो कभी पहाड़ों से जंगली जानवरों द्वारा इंसानों पर हमलों की खबर आ रही हैं।वहीं ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले में गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में तेंदुए ने दो साल के मामूम को मार डाला।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा पिकअप, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर

गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में लगभग दो साल तीन के मासूम अंशु अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहा था। उसके पिता सुरेश हरिद्वार में नौकरी करते हैं। सोमवार आंगन में खेल रहे अंशु को तेंदुआ उठा ले गया। आंगन में खून देख और वहां बच्चे को न देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। गांव के युवा उसकी खोज में जंगल की ओर दौड़े। घर से करीब आधा किमी दूर उन्हें बच्चा घायल अवस्था में मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आत्महत्या नहीं, दोस्त के 'खतरनाक खेल' से चली थी गोली

बच्चे की सांसें चलतीं देख युवक उसे निजी वाहन से सीएचसी गंगोलीहाट ले गये जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गश्त शुरू कर दी। रेंजर मनोज सनवाल ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए मंगलवार को पिंजरा लगाया जाएगा।