उत्तराखंड:-(दुखद) यहाँ झील में डूबने से एक व्यक्ति की मौत,परिवार में कोहराम,SDRF ने किया शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

जनपद टिहरी के तहसील कंडीसौड़ में झील में डूबा एक व्यक्ति, SDRF ने शव किया बरामद।

सोमवार को DDMO टिहरी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि तहसील कंडीसौड़ क्षेत्रान्तर्गत विडकोट गांव में एक व्यक्ति झील में डूब गया है, जिला पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा खोजबीन के उपरांत भी उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया। उक्त डूबे हुए व्यक्ति कि सर्चिंग के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का बड़ा बदलाव, भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

उक्त सूचना पर पोस्ट चिन्यालीसौड़ से SDRF की फ्लड विशेषज्ञ टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। अंधेरा होने के कारण रात्रि में उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नर्सिंग भर्ती विवाद! अभ्यर्थियों का गुस्सा, पोर्टल बंद करने की मांग

आज प्रातः पुनः SDRF टीम द्वारा झील में डाइविंग करते हुए डूबे हुए व्यक्ति का शव बरामद कर झील से बाहर निकाला व राजस्व पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बीएलओ आउटरीच अभियान में बड़ा बदलाव, युवाओं और महिलाओं की वोटिंग सूची अपडेट

मृतक का विवरण:-त्रेपन सिंह उम्र 33 वर्ष, पुत्र शूरवीर सिंह, ग्राम जणका, ब्रह्मखाल, तहसील डुंडा, जनपद उत्तरकाशी।

SDRF टीम का विवरण:-का0 मनोज चौहान,का0 बलीराम शर्मा,का0 प्रदीप सिंह,का0 दीपक जोशी,उपनल ड्राइवर दीपक रावत मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT