उत्तराखंड- 20 साल से फरार डकैत को इस इलाके से उठा लाई एसटीएफ

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड एसटीएफ ने 20 साल से फरार एक कुख्यात इनामी डकैत को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। यह डकैत हरिद्वार के इलाहाबाद बैंक में 2004 में हुई डकैती का प्रमुख आरोपी था, जिसके खिलाफ 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। 

एसटीएफ की टीम ने अत्याधुनिक तकनीक और मैनुअल पुलिसिंग के संयोजन से यह बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 2004 में हरिद्वार स्थित इलाहाबाद बैंक में दिनदहाड़े डकैती की वारदात के बाद से आरोपी उदय उर्फ विक्रांत फरार था। इस डकैती में बदमाशों ने लगभग 9.61 लाख रुपये लूटे थे। 

यह भी पढ़ें 👉  अवैध संबंध में पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

घटना के कुछ समय बाद पुलिस मुठभेड़ में गिरोह का सरगना टीपू यादव मारा गया, लेकिन उदय तब से फरार था। पुलिस ने उसकी तलाश में लगातार प्रयास किए, लेकिन वह विभिन्न राज्यों में अपनी पहचान छिपाए रहा। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जूनियर हाईस्कूलों में छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षक तैनाती मानक लागू

एसटीएफ की टीम ने उपनिरीक्षक विद्या दत्त जोशी के नेतृत्व में तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में दबिश दी और अथक प्रयासों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। इस सफलता ने एक लंबे समय से चल रहे मामले को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।