उत्तराखंड STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करों के खिलाफ की सटीक कार्यवाही, 52 लाख रूपये की हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र से करीब 52 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी लालपुर और आसपास के क्षेत्र में स्मैक के व्यापार में संलिप्त था और काफी समय से एसटीएफ के रडार पर था।


🔶 एसटीएफ की टीम द्वारा संयुक्त अभियान
एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर ने थाना किच्छा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए 174.6 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। अभियुक्त के कब्जे से यह हेरोइन प्राप्त की गई, जो लालपुर के अमन और दरऊ के सावेज उर्फ समीर नामक व्यक्तियों से प्राप्त की गई थी। आरोपित हेरोइन को हल्द्वानी क्षेत्र के अर्जुन को बेचने की योजना बना रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  चाय की चुस्कियों के बीच सीएम धामी का बड़ा फैसला, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर


🔶 अभियुक्त की पहचान
अभियुक्त भगवान दास कालरा, उम्र 62 वर्ष, निवासी आवास विकास, किच्छा, थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर हैं। अभियुक्त के खिलाफ एसटीएफ द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य तस्करों के नाम सामने आए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


🔶 मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्रवाई
उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर ने एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट को प्रदेश के समस्त जनपदों में नशे के खिलाफ कड़ी निगरानी रखने और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जेल से छूटा और फिर फर्राटाः  हल्द्वानी पुलिस के जाल में फंस गया नशा तस्कर


🔶 एसटीएफ से संपर्क करें
एसटीएफ से किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
• 0135-2656202
• 9412029536
एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम
• निरीक्षक पावन स्वरुप
• SI विपिन चंद्र जोशी
• SI विनोद चंद्र जोशी
• ASI जगवीर शरण
• HC मनमोहन सिंह
• आरक्षी वीरेंद्र चौहान
• आरक्षी इसरार अहमद
• आरक्षी मोहित जोशी
थाना खटीमा पुलिस टीम
• SI बसंत प्रसाद
• आरक्षी किशोर कुमार
• मनोज कुमार

यह भी पढ़ें 👉  उग्र विरोध! तीसरे दिन भी शराब ठेका बंद, लोग सड़कों पर उतर आए


एसटीएफ की कड़ी अपील:
एसटीएफ जनता से अपील करती है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के नशा तस्करी में संलिप्त न हों। यदि आप जानते हैं कि कोई नशा तस्करी कर रहा है, तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ की कार्रवाई “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत लगातार जारी रहेगी।

Ad_RCHMCT