उत्तराखंड- यहां बेकाबू कर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन,चालक घायल

ख़बर शेयर करें -

राज्य में सड़क हादसे को लेकर मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर आए दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क हादसों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग इन सड़क हादसों के शिकार हो जाते हैं एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आया है। जहां टिहरी के बालगंगा के राजस्व क्षेत्र कपोल गांव के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  


बता दें कि एक मैक्स वाहन संख्या Uk-11 CA, 0334 जो 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, वहीं इसकी सूचना घनसाली पुलिस व एसडीआरएफ को दी गई, जिसकी सूचना मिलते ही थाना घनसाली पुलिस व एसडीआरएफ टीम तत्काल घटना स्थल पर मौके पर पहुंची। वहीं इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मंजिला आवासीय गौशाला में धधकी आग, 14 पशुओं की मौत

पुलिस ने बताया कि घायल चालक का नाम वीरेंद्र लाल (48) पुत्र भूडडू मिस्त्री निवासी कस्बा चमियाला थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल है।


वहीं स्थानीय लोगों द्वारा चालक को तत्काल नजदीकी बिलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि चालक खतरे से बाहर है, फिलहाल उसकी निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali