(उत्तराखंड) टोयोटा कार गहरी खाई में गिरी, बिजनौर यूपी के चार व्यक्ति थे सवार, वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal uttarakhand-राज्य में सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी पहाड़ों तो कभी तराई क्षेत्र से हादसों की खबर सामने आ रही हैं।

ताजा मामला जनपद पौड़ी, कोटद्वार में बड़ा हादसा — SDRF की तत्परता से चार घायल हुए सुरक्षित

मंगलवार को कोतवाली कोटद्वार से SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि चरेक मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उग्र विरोध! तीसरे दिन भी शराब ठेका बंद, लोग सड़कों पर उतर आए

उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट कोटद्वार से अपर उप निरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर एक टोयोटा कार लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाई पेंशनरों की महंगाई राहत दर, खुश हुए बुजुर्ग

SDRF टीम द्वारा बिना समय गंवाए रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद टीम ने कड़ी मेहनत और सावधानीपूर्वक कार्यवाही करते हुए चारों घायलों को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला गया।

घायलों का विवरण:-
1. आमिर पुत्र निसार उम्र, 25 वर्ष
2. सलमान , उम्र- 26 वर्ष
3. नदीम पुत्र अनीस, 29 वर्ष
4. अमान पुत्र फैजल, उम्र- 24 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का  बदला मिजाज, चार जिलों में बारिश का अलर्ट

विजनौर, रामपुरा उ० प्र० के निवासी है।

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

Ad_RCHMCT