चंपावत – राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों मे सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहीं है किसी ना किसी जिले से दुखद खबर सामने आ रही है नया मामला चंपावत जिले से है जहाँ सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि एक दुखद वाहन दुर्घटना चंपावत में हुई जहां मंदिर से पूजा कर लौट रहे ग्रामीणों का वाहन गहरी खाई मेें जा गिरा । इस दौरान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार आठ लोग घायल को गए। आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी लोहाघाट में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लोहाघाट के रेगडू गांव निवासी हयात राम पुत्र महर राम तथा पूरन राम पुत्र मोहन राम ने गांव से कुछ दूर मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। पूजा में दोनों के रिश्तेदार और ग्रामीण भी गये थे। पूजा सम्पन्न होने के बाद सभी लोग रात में घर की ओर लौट आए। बताया जा रहा है कि देर रात करीब एक बजे ग्रामीणों को ला रहा बुलेरो वाहन संख्या अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।। सभी का उपचार लोहाघाट के सरकारी अस्पताल में चल रहा है
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लोहाघाट पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। जहां से उन्हें उपचार के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा। हादसे में विशाल सिंह पुत्र लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल ममता पुत्री जगत राम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। आज रविवार की सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। घायलों मेें चालक मुकेश, हयात राम, तुलसी देवी, पूजा , राहलु, हेमा शामिल है।


