Uttarakhand Weather-बढ़ेगी ठंड़,कोहरे से नहीं मिलेगी अभी राहत,पाला पड़ने की संभावना,जानिए अपडेट

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather

UTTARAKHAND WEATHER-राज्य मे चल रही शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आबकारी विभाग का अवैध शराब के विरुद्ध बड़ा अभियान: रामनगर क्षेत्र में छापेमारी, कच्ची शराब बरामद

चेतावनी: अलर्ट: राज्य के हरिद्‌वार व उधमसिंह नगर जनपदों के कुछ भागों में घना कोहरा छाने रहने तथा उक्त उनपदों के कुछ स्थानों में शीत दिवस से तीव्र शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-धामी सरकार का बड़ा ऐलान, कांवड़ मार्ग में स्थित खाद्य की दुकान पर मालिक का नाम, लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाना जरूरी

(वाच): राज्य के देहरादून,पौड़ी तथा नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कही घना कोहरा छाये रहने तथा उक्त जनपदों में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है।

Ad_RCHMCT