Uttarakhand Weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,इन जिलों मे गर्जन के साथ बारिश,बर्फबारी की संभावना,यहाँ बर्फबारी शुरू,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand Weather-राज्य मे पढ़ रही ठंड़ चल रही शीतलहर हो रहे कोहरे के बीच एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी की संभावना है।

बुधवार को रात्रि 9 बजे जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे रात्रि12 बजे तक 3 घंटे राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली,बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने हल्की वर्षा ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ बारी की संभावना है।वहीं गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी है।कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि का प्रभाव है।जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Mausam update-देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों में भारी बारिश का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी

सलाह-गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के दौरान बिजली से चलने वाली वस्तुओं को ना छुएं।वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी की गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के दौरान सुरक्षित स्थानों पक्के मकानों में रहें, पेड़ो के नीचे शरण ना लें।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर से उठा संशय, प्रत्याशियों को बंटने लगे चिन्ह

वहीं ऊधमसिंह नगर जनपद मे कहीं-कहीं  मध्यम से घना कोहरा होने के साथ शीत दिवस की की संभावना है।वहीं कहीं-कहीं घना कोहरा होने के साथ शीत दिवस की चेतावनी दी है वहीं येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव से पहले हल्द्वानी में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, तस्कर पकड़ा

(वाच) राज्य के हरि‌द्वार व उधमसिंह नगर जनपदों के कुछ भागों में धना कोहरा छाये रहने की संभावना है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है।

वहीं बद्रीनाथ धाम मे भी कल से बारिश शुरू हो गई है और आज बर्फबारी भी शुरू हो गई है।

Ad_RCHMCT