Uttarakhand weather-अगले 3 घंटों में देहरादून, नैनीताल सहित इन इलाकों मे गरज के साथ बिजली गिरने/तीव्र बारिश होने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal uttarakhand Weather

अगले 3 घंटों में ( येलो अलर्ट दिनांक 03.8.2025 3:48 pm बजे से 6:48 pm बजे तक ) जनपद – देहरादून, हरिद्वार, पौडी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल, उत्तर काशी, अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा डोईवाला, मसूरी, चिन्यालीसौड़, कर्णप्रयाग, कपकोट, मुक्तेश्वर, रामनगर, हल्द्वानी, मुनस्यारी तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे गरज के साथ बिजली गिरने/तीव्र बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  वोटर लिस्ट में बाहरी नामों पर हाईकोर्ट में सुनवाई, ये अफसर सस्पेंड
Ad_RCHMCT