Uttarakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,2 घंटे इन जिलों में गर्ज चमक के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather-राज्य में बारिश से अभी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है।मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में आँरेज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के जनपदों में भारी बरसात वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहने की संभावना है जिससे गर्मी में कुछ राहत मिल सकती है मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बरसात गर्जना आकाशीय बिजली,तेज बौछार से अधिक तेज बौछार की संभावनाओं को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की बात कही है।वहीं नदी नालों से दूर रहने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलों समेत 02 शातिर चोर गिरफ्तार

तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए आँरेज अलर्ट जारी किया है रात्री 8:00 बजे से लेकर रात्री10:00 बजे तक राज्य के पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार,देहरादून,चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) भारी बारिश के अलर्ट के चलते कल इस जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी

मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन होने की संभावना है तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है नदी नालों जलस्तर बढ़ने से लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है तथा आकाशीय बिजली चमकने के दौरान भी सुरक्षित रहने की जरूरत मौसम विभाग ने बताई है इस बीच मौसम विभाग ने शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।

Ad_RCHMCT