Uttarakhand weather-राज्य में बारिश से अभी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है।मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में आँरेज और येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के जनपदों में भारी बरसात वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहने की संभावना है जिससे गर्मी में कुछ राहत मिल सकती है मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बरसात गर्जना आकाशीय बिजली,तेज बौछार से अधिक तेज बौछार की संभावनाओं को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की बात कही है।वहीं नदी नालों से दूर रहने की बात भी कही है।
तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए आँरेज अलर्ट जारी किया है रात्री 9:00 बजे से लेकर रात्री 12:00 बजे तक राज्य के पौड़ी, टिहरी,देहरादून, नैनीताल चमोली तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज से तेज बौछार होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
वहीं राज्य के चंपावत,पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर,रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों मे कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र दौर होने की आसंका जताई है।जिसकों लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
शेष जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन होने की संभावना है तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है नदी नालों जलस्तर बढ़ने से लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है तथा आकाशीय बिजली चमकने के दौरान भी सुरक्षित रहने की जरूरत मौसम विभाग ने बताई है इस बीच मौसम विभाग ने शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।


